बुद्धा टेक्निकल प्राइवेट आई.टी.आई. खबड़ा, मुजफ्फरपुर
एक परिचय :
बुद्धा टेक्निकल प्राइवेट आई.टी.आई. खबड़ा, मुजफ्फरपुर की स्थापना वर्ष 2007 में
मैट्रिकुलेशन के बाद छात्रो को उच्च गुणवता की तकनिकी शिक्षा प्रदान करने के
उददेश्य से किया गया है ताकि वे अपनी दक्षता का पूर्ण विकाश कर सके I यह
संस्थान 10000 वर्गफुट से भी ज्यादा के क्षेत्रफल में प्राकृतिक वातावरण में
अवस्थित है I जिसमे प्रशिक्षण स्थल (Training wing) के साथ साथ कार्यशाला
(Workshop), प्रशासनिक प्रकोष्ठ (Admistrative block) , सभागार और नवीनतम
पुस्तको से परिपूर्ण समृद्ध पुस्तकालय है I इस संस्थान में वाई फाई से लैस
कंप्युटर लैब (IT Lab) भी है जहाँ पर छात्रो को ट्रेड के साथ साथ कंप्युटर ट्रैनिंग भी
दी जाती है I
वर्ष 2007 से शुरू यह सफ़र आज सफलता के उच्चशिखर तक पहुचा है, इसमें
कर्तव्यनिष्ठ और सेवा में समर्पित अनुदेशकों की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा
है I इसी के बदौलत, इस संस्थान से अब तक करीब 4000 छात्रो ने सफतलापुर्वक
प्रशिक्षण प्राप्तकर सरकारी , गैरसरकारी क्षेत्रो के औधोगिक इकाईयो (जैसे
BHEL,ONGC,NTPC,Reliance,TataMotors आदि) में या खुद के रोजगार में
कुशलतापूर्वक कार्यरत है और आधुनिक भारत के निर्माण में अपना सहयोग दे रहे
है I
यह संस्थान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से करीब 03 किलोमीटर दूर खबड़ा शिव
मन्दिर से 500 मीटर दक्षिण में स्थित है I खबड़ा शिव मन्दिर एन.एच. 28 पर
स्थित है जो पटना ,दरभंगा ,मोतिहारी और बरौनी आदि शहरों से सड़क मार्ग से
अच्छी तरह जूड़ा हुआ है I इन शहरों के तरफ से आनेवाले बस से सीधे खबड़ा शिव
मन्दिर पर उतर सकते है I
मान्यता :
इस संस्थान का स्वामित्व पूर्णरूप से “हिंदुजा तकनिकी सह समाजिक विकास
संस्थान” खबड़ा,मुजफ्फरपुर है I इस संस्थान को NCVT नईदिल्ली के पत्रांक
DGET/6/4/35/2007-TC दिनांक 08 जनवरी 2008 के तहत मान्यता प्राप्त है I
वर्तमान में, इस संस्थान में फिटर,इलेक्ट्रीशियन तथा मैकेनिक डीजल ट्रेडो के
प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त है