आई. टी. आई. : एक परिचय
आज – कल हर युवा की चाहत होती है कि उन्हें जल्द से जल्द नौकरी मिले और
वो अपने आगे के सपनों को पूरा कर सके। कई छात्र दसवीं या बारहवीं के बाद
कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिससे उन्हें जल्द नौकरी मिलने में सहायता हो |
जिसे करने के बाद सरकारी और प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन चाहने
वालो के लिए औधोगिक प्रक्षिक्षण संस्थानों में संचालित होने वाला आई.टी.आई. के
बहुत तरह के कोर्स होते है।
आई.टी.आई. का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। इसे हिंदी में औद्योगिक
प्रक्षिक्षण संस्थान भी कहते हैं। कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्र इन पाठ्यक्रम में प्रवेश ले
सकते हैं I आई.टी.आई. में कई ट्रेड होते हैं।उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार
किसी भी ट्रेड का चुनाव कर सकते हैं। आई.टी. आई. कोर्सेज में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर
ज्यादा ध्यान दिया जाता है ताकि छात्रों में अत्यधिक निपुणता और कौशल विकास
हो सके I जिससे उन्हें रोजगार पाने में कोई दिक्कत न हो I
इस समय देश में 14312 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी..आई.) काम कर
रहे हैं। जिसमें 2204 सरकारी और 12108 निजी आई.टी.आई. हैं। इन
आई.टी.आई.संस्थानों में अलग अलग ट्रेड के लिए मान्यता होती है I देश के
विभिन्न आई.टी.आई.संस्थानों में मुख्य रूप से इन ट्रेडो में जैसे मैकेनिक मोटर
व्हीकल, फिटर,इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक टूल मेंटेनेंस, मैकेनिक रेडियो एंड टीवी, इंस्ट्रूमेंट
मैकेनिक, इलेक्ट्रोप्लेटर, बेकर एंड कन्फेक्शनर, टूल एंड डाई मेकर, पेंटर जनरल,
माउल्डर, टर्नर, सर्वेयर, बुक बाइंडर, पैटर्न मेकर, एडवांस्ड वेल्डिंग, एडवांस्ड
इलेक्ट्रॉनिक्स, शीट मेटल वर्कर, कटिंग एंड सीविंग आदि के लिए प्रशिक्षण दिया जाता
है I
आई.टी.आई. संस्थानों का नियंत्रण “राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद” नई
दिल्ली (NCVT) द्वारा होता हैं। राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) की
स्थापना 1956 में भारत सरकार द्वारा की गई थी | इस संस्थान Ministry Of
Employment And Labour के अंतर्गत संचालित किया जाता है I
आई.टी.आई. कोर्स की खासियत
● आई. टी. आई. कोर्स की अवधि 1-2 साल की होती है यानी ये कम समय मे ही
पूरा हो जाता है ।
● आई.टी.आई. कोर्स में कई तरह के ट्रेड होते है मतलब आपके पास कई विकल्प
होगे,तो आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स चुन सकते हैं ।
● इसका खर्च काफी कम होता है,ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है। इसे आसानी से
किया जा सकता है I
● आई.टी.आई. पास युवाओं की भर्ती बड़ी संख्या मे निकलती है जिससे कोर्स पूरा
होने पर आपको जल्दी ही रोजगार मिल जाता है ।
आई.टी.आई. के बाद रोजगार के अवसर
टेक्नोलॉजी का क्षेत्र दिन पर दिन बढ़ रहा है I रोज नई नई कंपनी और स्टार्टअप
शुरु हो रहे हैI ऐसे में टेक्निकल युवाओं की आवश्यकता बढ़ रही है। इसके अलावा
लगभग हर विभाग में Technician की जरूरत होती है
आई.टी.आई. कोर्स बना ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए है और इसमें हर प्रकार के
औद्योगिक कार्य से जुडी टेक्निकल जानकारी के साथ साथ सुरक्षा सम्बन्धी
जानकारी भी दी जाती है।आई.टी.आई. करने के बाद आपको सरकारी या प्राइवेट
दोनो क्षेत्रो में नौकरी मिल सकती है। किसी कंपनी, रेलवे, बिजलीघर, फैक्ट्री आदि में
आसानी से काम मिल सकती है क्योकि इस क्षेत्र में रोजगार के लिए वैकेंसी
(vacancies) भी बहुत ज्यादा होती है I भारतीय रेल मे ही हजारों वैकेंसी निकलती
हैंI
आई.टी.आई. के बाद डिप्लोमा कोर्सेज (Polytechnic) कर सकते हैं I
आई.टी.आई. के बाद इसमे प्रवेश लेने पर एक सेमेस्टर की छूट मिलेगी ।मतलब
आपको पहला सेमेस्टर नही पढ़ना होगा आप सीधे ही दूसरे सेमेस्टर मे प्रवेश लेते
सकते हैं ।
आई.टी.आई. के बाद CTI कोर्स करके अनुदेशक (Instructor) के रूप में अपना
करियर बना सकते च हैं I CTI कोर्स करने के बाद किसी सरकारी या प्राइवेट ITI
कॉलेज में अध्यापक के रूप में नौकरी मिल सकती है ।
आई.टीआई. के बाद Apprentice कर सकते हैं जिसके बाद रोजगार के अवसर
बहुत बढ जाता है और नौकरी आसानी से मिल जाती है।
यदि खुद के व्यावसाय करना शुरू चाहते है तो वो भी सम्भव हैI सरकार द्वारा
इसके लिए आसान लोन भी दिया जाता है I
यानी अगर आप ITI कर लेते हैं तो आपको रोजगार मिलना करीब करीब तय है I
कई बार कैंपस सेलेक्शन में ही कंपनिया छात्रों को भी चयनित कर लेते हैं ।
Mechanical Eng.
एक मैकेनिक मशीनरी का निर्माण या मरम्मत के लिए उपकरण का उपयोग करता है जो एक बनिया, शिल्पकार, या तकनीशियन है. कई यांत्रिकी ऐसे ऑटो यांत्रिकी, साइकिल यांत्रिकी, मोटरसाइकिल यांत्रिकी, बायलर यांत्रिकी, सामान्य यांत्रिकी, औद्योगिक रखरखाव यांत्रिकी (Millwrights), एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन यांत्रिकी, विमान यांत्रिकी, डीजल के रूप में एक विशेष क्षेत्र में विशेष कर रहे हैं
और पढ़ें
Electrical Eng.
एक बिजली मिस्त्री इमारतों, स्थिर मशीनों और संबंधित उपकरणों की बिजली के तारों में विशेषज्ञता बनिया है. बिजली नए बिजली के उपकरणों की स्थापना में नियोजित या मौजूदा बिजली के बुनियादी ढांचे के रखरखाव और मरम्मत की. [1] बिजली भी तारों जहाज, हवाई जहाज और अन्य मोबाइल प्लेटफार्मों में विशेषज्ञ हो सकता है. किया जा सकता है
और पढ़ें
Fitter Class
एक फिटर और टर्नर, भागों में आता है और इस तरह के पंपों, इंजन, कन्वेयर सिस्टम, हाइड्रोलिक और pnuematic संचालित machines.and के रूप में मशीनरी और तय करने के लिए संयंत्र भागों फिट बैठता भी वे भी बहुत से कई विभिन्न handtools और काम का उपयोग सीएनसी मशीनों और lathes, केंद्र खराद संचालित पीतल, mildsteel, स्टेनलेस स्टील, चमकदार नीली पट्टी.
और पढ़ें

Testimonials
Latest News
Important Links
View Latest Photo Gallery