इस संस्थान को NCVT नयी दिल्ली द्वारा तीन ट्रेडो यथा इलेक्ट्रीशियन,फिटर एवं
मैकेनिक डीजल में प्रशिक्षण देने के लिए मान्यता प्राप्त है |
पाठ्यक्रम
अवधि
न्युनतम योग्यता
इलेक्ट्रीशियन
2 वर्ष
मैट्रिकुलेशन या उसके समतुल्य
फिटर
2 वर्ष
मैट्रिकुलेशन या उसके समतुल्य
मैकेनिक डीजल
1 वर्ष
मैट्रिकुलेशन या उसके समतुल्य
फिटर ट्रेड
आज हर जगह,हर शहर में किसी न किसी प्रकार की कोई न कोई फैक्ट्री देखने को
मिल जाती है I जो किसी न किसी चीज की उत्पादन करती है I इन उत्पादों के
बनाने के लिए भी मशीनों की जरूरत पड़ती है I इन मशीनों को भी किसी फैक्ट्री में
बनाया जाता है I इन मशीनों को बनाने वाली कंपनियो में कई प्रकार के कारीगर
काम करते है I इनमे फिटर ट्रेड की भूमिका काफी अहम् होती है,जो इन मशीनों के
पुर्जो को सही तरह से फिट करता है ताकि मशीन सही तरह से चले और आबाध रूप
से उत्पादन होता रहे I
फिटर, वह व्यक्ति होता है, जो कम्पनियों या वर्कशॉप में चलने वाली मशीनों को
खराब हो जाने पर ठीक करता है। फिटर फिटिंग सम्बन्धी काम सदैव सुरक्षा उपायों
को ध्यान में रखकर करता है। फिटर मशीनों और यंत्रों के पुर्जों आदि की कटिंग,
फिटिंग तथा निर्माण एवं मरम्मत का काम भी करता है I
इस कोर्स की अवधि दो वर्षों की होती है | फिटर ट्रेड इंजीनियरिंग की मैकेनिकल
ब्रांच से सम्बंधित है | इस कोर्स के दौरान छात्रो को मैकेनिकल इंजीनियरिंग से
सम्बंधित सभी प्रकार के उपकरणों तथा साजो सामान की जानकारी, उनके रखरखाव
तथा मरम्मत करना सिखाया जाता है | फिटर ट्रेड को ड्रिलिंग मशीन,लेथ
मशीन,वेल्डिंग मशीन, शीटमेटल वर्क तथा ग्राइंडिंग मशीन आदि को सुरक्षा मानकों
को ध्यान में रखते हुए संचालित करने के बारे में सिखाया जाता है | इस ट्रेड में
मशीन एवं उपकरणों के पार्ट्स का उत्पादन के विभिन्न तरीको की जानकारी दी जाती
है | फिटर ट्रेड उपरुक्त उपकरणों का प्रयोग करते हुए कोई भी मशीनरी पार्ट्स
बनाकर फिट कर सकते है | कोर्स के उपरान्त छात्र पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपने
कार्यो का शुद्धतापूर्वक संपादन कर सकते है |
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड
आजकल के जीवन में बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है I आज
रोटी,कपड़ा,मकान के बाद किसी और चीज की जरुरत है, तो वह बिजली ही हैI चाहे
घर की लाइटिंग हो या वर्कशोपो में चलने वाले मशीन, सबको बिजली की जरुरत हैI
स्वाभाविक है आज इलेक्ट्रीशियनो की जरुरत हर क्षेत्र को हैICraftman Training Trade
(CTS) के तहत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड सबसे लोकप्रिय ट्रेड में से एक है I इस कोर्स का
निर्माण उन लोगो के लिए किया गया है जो अपना भविष्य इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में
टेकनिशियन या जूनियर इंजिनियर के रूप में करना चाहते है | यह दो वर्षीय कोर्स है
| इस कोर्स में प्रशिक्षण के दौरान छात्रो को विधुत से सम्बंधित सामग्रियों की
स्थापना करना, उसका रिपेयर और रख रखाव करना सिखाया जाता है |
इलेक्ट्रिसियनो को विभिन्न प्रकार के वायरिंग (घरेलु तथा व्यावसायिक
वायरिंग),ए.सी. तथा डी.सी. मशीन (जनरेटर,मोटर
वाइंडिंग),ट्रांसफार्मर,इन्वेर्टर,स्टार्टर,पंखा आदि विधुत उपकरणों के वाइंडिंग के बारे में
सम्पूर्ण जानकारी दिया जाता है | इस दौरान इसके अतिरिक्त विधुत उपकरणों पर
कार्य करते वक्त अपनाये जानेवाले सुरक्षा उपायों,मानकों एवं प्राथमिक उपचारों के
बारे में विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है | प्रशिक्षण के उपरांत छात्रो को प्रैक्टिकल
क्षेत्र में इतना निपुण बना दिया जाता है कि उन्हें सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में
रोजगार पाने में कोई दिक्कत नहीं होती है I एक कुशल इलेक्ट्रीशियन के लिए विदेशों
में भी रोजगार के बहुत अवसर मिलते है I
मैकेनिक डीजल
इस कोर्स की अवधि एक साल की होती है,जिसमे छात्रो को डीजल एवं पेट्रोल इंजनों
के रिपेयर,मरम्मत असेम्बलिंग के बारे में बताया जाता है | प्रशिक्षण के दौरान
मोटरसाइकिल,स्कूटर,कार,बस,ट्रक आदि में प्रयोग होनेवाले विभिन्न तरह के इंजनों
और उससे सम्बंधित उपकरणों के कार्य प्रणाली के बारे में बताया जाता है | इस
प्रशिक्षण के उपरान्त छात्र में इतना आत्मविश्वास हो जाता है कि वे किसी भी तरह
के वाहनों का पूरा मरम्मत कर सकते है |
भविष्य की सम्भावना
आई.टी.आई. के कोर्स के उपरांत भविष्य में रोजगार के बहुत सारे सम्भावना होते हैं I
इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, छात्र नामी औधोगिक संस्थानों में
अप्रेंटिसशिप कर भी सकते है | आई.टी.आई. सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद व्यक्ति
सरकारी क्षेत्र , अर्धसरकारी क्षेत्र और निजी क्षेत्र में या स्वयं के व्यवसाय अपना
कैरियर की शुरूआत कर सकते है | इसके अलावा आई.टी.आई. को पूरा करने के बाद
CITS कोर्स करके कुशल प्रशिक्षक के रूप में अपना कैरियर की शुरूआत सकते है |
देश के कई शिक्षण संस्थान आई.टी.आई. पास इलेक्ट्रिसियनो को इलेक्ट्रिकल शाखा
तथा फिटरो को मैकेनिकल शाखा के डिप्लोमा कोर्स में (दुसरे वर्ष में) सीधे प्रवेश भी
लेते है |